पाक में चीनी इंजीनियरों पर हमला, 2 आतंकी ढेर
06:56 AM Aug 14, 2023 IST
कराची (एजेंसी) : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर शहर में रविवार को चरमपंथियों ने एक काफिले पर हमला कर दिया। समझा जाता है कि काफिले में शामिल वाहनों पर चीन के इंजीनियर सवार थे। यह प्रमुख बंदरगाह अरबों डॉलर की लागत वाले 'चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे' (सीपीईसी) का एक प्रमुख केंद्र है, और चीन के भी कई कर्मचारी यहां काम करते हैं।
इस हमले के बाद सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उल्लेखनीय है कि सीपीईसी परियोजना के तहत चीन, बलूचिस्तान में भारी निवेश कर रहा है। बलूचिस्तान में सक्रिय चरमपंथी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी- मजीद ब्रिगेड ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
Advertisement
Advertisement