मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एटीएम, बीटीएम व अकाउंटेंट कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं

11:24 AM Nov 06, 2024 IST

 

Advertisement

भिवानी, 5 नवंबर (हप्र)
कृषि विभाग में लगे असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर हैं इन कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारियों ने कहा कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे मेें उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि विभाग में कार्यरत कर्मचारी सुनीता हुड्डा, प्रधान कुरुक्षेत्र, कपिल असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर दादरी, सुनील असिस्टेंट टेक्नोलॉजी भिवानी सहित अन्य कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन न मिलने के कारण उन्हें अपना काम चलाना भी मुश्किल हो रहा है। ये कर्मचारी जून 2012 से कृषि विभाग में कार्यरत हैं और लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर शुभम बीटीएम डबवाली, मंजु एटीएम भिवानी, संदीप एटीएम दादरी, राजेश एटीएम दादरी, राजेश डबवाली, जितेंद्र कुरुक्षेत्र, विकास ढांडा बवानीखेड़ा आदि कर्मचारियों ने सरकार से बकाया वेतन दिये जाने की मांग की।

Advertisement
Advertisement