मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हनुमान मंदिर पहुंचीं आतिशी, केजरीवाल के लिए मांगा आशीर्वाद

07:15 AM Sep 25, 2024 IST
फोटो : ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (एजेंसी)
दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में प्रभार संभालने के एक दिन बाद आतिशी ने मंगलवार को यहां कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे दिल्ली के लोगों के लिए निरंतर काम करते रहने और अरविंद केजरीवाल की वापसी का आशीर्वाद मांगा।’ मंदिर में महंत (मुख्य पुरोहित) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के ललाट पर तिलक लगाया और उन्हें एक झंडा दिया। मुख्यमंत्री ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और शिवलिंग पर जल चढ़ाया। गौर हो कि आतिशी ने सोमवार को कहा था, ‘मैं उसी तरह काम करूंगी, जैसे भरत ने भगवान राम की खड़ाऊं ​​को सिंहासन पर रखकर अयोध्या का राजकाज संभाला था।’ आतिशी ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल की कुर्सी के बजाय एक अन्य कुर्सी पर बैठने का फैसला किया और कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल की कुर्सी उनका इंतजार करेगी।

Advertisement

Advertisement