एथलेटिक्स मीट : निखिल और इशिका ने दिखाया दम
नाहन, 22 फरवरी (निस)
डा. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की शनिवार को ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित 53वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। एथलेटिक मीट में 400 मीटर महिला वर्ग की रेस में इशिका, इशिता व साक्षी, पुरुष वर्ग की रेस में निखिल चौहान, प्रियंदर व रक्षित ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, 100 मीटर महिला वर्ग में इरम प्रथम, इशिका द्वितीय व रीना देवी तृतीय स्थान पर रही, जबकि पुरुष वर्ग की रेस में निखिल चौहान, समीर व अमित शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर महिला वर्ग की रेस में इशिका प्रथम, इरम द्वितीय व रीना तृतीय स्थान पर रही, जबकि पुरुष वर्ग में निखिल चौहान प्रथम, विशाल शर्मा द्वितीय व सनी शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एस.पी. सिरमौर एन.एस. नेगी रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राध्यापक डा. जया चौहान ने शिरकत की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण से किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रेम राज भारद्वाज ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथि को बैज पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी नेगी ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को प्राचार्य प्रेम भारद्वाज व स्टाफ सदस्यों ने मैडल से नवाजा। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ. दिनेश, प्रो. भारती, कोऑर्डिनेटर डा. उत्तमा पांडे, वरिष्ठ प्राध्यापक डा. नीलकांत शर्मा, पूर्व प्राचार्य डा. दिनेश भारद्वाज, प्रधान पूर्व छात्र संगठन डा. अमर सिंह चौहान, आयोजक सचिव प्रो. भारती, कार्यालय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, मैच अधिकारी मेवा लाल व संजीव, कमला मौजूद रहे।