मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ateli News-ओलावृष्टि से अटेली के गांवों में फसल खराब, स्वास्थ्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

04:22 AM Mar 02, 2025 IST
अटेली क्षेत्र में ओलवृष्टि से हुई फसलों का नुकसान। -निस
मंडी अटेली, 1 मार्च (निस)शुक्रवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से अटेली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रबी की फसल सरसों, गेहूं, जौ, चना समेत कई अन्य सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने बताया कि अब की बार फसल भी अच्छी पक कर तैयार हो रही थी। अटेली क्षेत्र के गांवों में शुक्रवार रात्रि सात बजे के बाद खैराणा, खैराणी, बेवल, दौंगड़ा क्षेत्र, सागरपुर, तिगरा, अटेली शहर, खोड़ आदि गांवों में ओलेे गिरने के समाचार मिले हैं।

Advertisement

अटेली स्थित कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव के कार्यालय में उनके सचिव को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण। -निस

बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण खड़ी गेहूं की फसल बिछ गयी। वहीं कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने भरोसा दिया कि किसानों को फसलों से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाएगा। शनिवार को खैराणा गांव के किसान गांव के सरपंच राहुल यादव व बेवल के सरपंच योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में रात्रि को गिरे ओलो को कट्टों व बोरियों में बांध कर अटेली स्थित कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव के कार्यालय में पहुंच कर उनके पीए विकास यादव को ज्ञापन दिया। किसानों ने बताया कि प्रदेश सरकार स्पेशल गिरदवारी करा कर सभी फसलों को उचित मुआवजे दे कर किसानों की फसलों की भरपाई करे।

Advertisement
Advertisement