मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अटावला के विद्यार्थियों ने देखा विज्ञान, गणित पार्क

07:40 AM Dec 19, 2024 IST
सफ़ीदों में अटावला स्कूल के विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान पार्क की उपयोगिता बताते मेजबान स्कूल के प्राचार्य डाक्टर योगिन्दरपाल सिंह। -निस

सफ़ीदों (निस)

Advertisement

सफ़ीदों के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में विकसित विज्ञान एवं गणित पार्क को देखने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटावला‌ (पानीपत) के विद्यार्थी पहुंचे। अटावला स्कूल के अध्यापक बलराज मलिक, शिवकुमार व नीटू त्यागी अपने स्कूल के 30 विद्यार्थियों को साथ लेकर यहां आए जिन्हें विज्ञान पार्क, गणित पार्क, सामाजिक अध्ययन पार्क, हर्बल पार्क दिखाए। इस मौके पर मेजबान स्कूल के प्राचार्य डाक्टर योगिंदरपाल ने मेहमान विद्यार्थियों को इन पार्कों की अध्ययन उपयोगिता विस्तार से बताई। इस मौके पर उन्हें स्काउट एंड गाइड विंग, एनसीसी व एनएसएस यूनिट के काम भी दिखाए गए।

Advertisement
Advertisement