मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समालखा अनाज मंडी में खुली अटल कैंटीन, 10 रुपये में भरपेट खाना

08:52 AM Apr 04, 2024 IST
समालखा अनाज मंडी में अटल कैंटीन में खाना खाते श्रमिक। -निस

समालखा, 3 अप्रैल (निस)
समालखा की नयी अनाज मंडी में अटल कैंटीन खोली गई हैं। इसमें 10 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। पहले यह कैंटन धान और गेहूं के सीजन में सिर्फ दो महीने ही चलती थी, लेकिन इस बार इसे पूरे साल चलाने की अनुमति दी गई है। उल्लेखनीय है कि अनाज मंडी में किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए कृषि विपणन बोर्ड के सहयोग से मार्केट कमेटी द्वारा खोली गई है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस अटल कैंटीन का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सौंपा गया है। कैंटीन की संचालिका मुकेश ने बताया कि एक थाली में चार चपाती, दो सब्जी, सलाद के साथ दिया जाता है। समालखा के एसडीएम अमित कुमार भी निरीक्षण कर अटल कैंटीन पर मिलने वाले खाने की प्रशंसा कर चुके हैं।

Advertisement

Advertisement