मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी ने ऊंचे सिद्धांतों की मिसाल कायम की : श्रुति चौधरी

07:21 AM Dec 26, 2024 IST
फतेहाबाद के लघु सचिवालय में सुशासन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करती कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी। -हप्र

फतेहाबाद, 25 दिसंबर (हप्र)
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा है कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन में ऊंचे सिद्धांतों की एक मिसाल कायम की है।
भारत का जन-जन उनके सिद्धांतों को याद करते हुए आज उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
कैबिनेट मंत्री बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रही थीं। उधर, गुरुग्राम में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद जिला को प्रदेश में बेस्ट परफॉर्मेंस देने में द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल व डीडीए डॉ. राजेश सिहाग ने जिला प्रशासन की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने पराली प्रबंधन में बेहतर कार्य करने में टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा व कृषि विभाग की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक रहा है। वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें स्मरण करना न केवल हमारा कर्तव्य है बल्कि हमारी जिम्मेवारी भी है कि उनकी विरासत को हम संजोये रखें। उनका जीवन सादगी, समर्पण और संघर्ष की बड़ी मिसाल है।
श्रुति चौधरी ने कहा कि सुशासन कायम करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रुति चौधरी ने विभिन्न परियोजनाओं में जिला फतेहाबाद को प्रदेश में दूसरे स्थान पर आने पर बधाई दी।
श्रुति चौधरी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले किए हैं। हमारी सरकार किसानों के साथ है और किसान भी इस बात को भलीभांति जानते हैं।
इस मौके पर फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर ने भी जिला वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जन सुविधाओं को लेकर जो परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, उसमें फतेहाबाद में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस अवसर पूर्व विधायक दुड़ाराम, डीसी मनदीप कौर सहित जिले के आला अफसर मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement