मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विभाजन के समय गाजर-मूली की तरह काट दिये थे बच्चे-बूढ़े

12:11 PM Aug 08, 2022 IST

जींद, 7 अगस्त (हप्र)

Advertisement

विभाजन विभीषिका समृद्धि दिवस आयोजन कमेटी ने पंजाबी धर्मशाला में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार राजू मोर ने की।

जींद के विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा व हांसी के विधायक विनोद भयाना ने कहा कि आज से 75 साल पहले भारत विभाजन के समय जब हम लोगों को भारत के उस हिस्से से जिसे अब पाकिस्तान कहते हैं, जबरदस्ती भारत के इस भाग में धकेल दिया गया और हमें अपने घरों से खाली हाथ निकलने को मजबूर कर दिया।

Advertisement

उस समय के बारे में हमें हमारे बुजुर्गों ने जो बातें बताई, जो किस्से हमें सुनाएं उन्हें याद कर आज भी हमारी रूह कांप जाती है।

हमारे बुजुर्ग, जवान, बूढ़े और बच्चों को गाजर-मूली की तरह काट दिया गया था।

तब हम हर प्रकार के दुख झेलते हुए नंगे-पांव भूखे-प्यासे भारत के इस भूभाग में पहुंचे। यह दिन हमारे लिए काला दिन था। विभाजन के समय बलिदान लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा शुरू की गई। जबकि राष्ट्रीय गान से इसका समापन हुआ।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के जिला संयोजक सुरेंद्र धवन, डॉ. राज सैनी, प्रोफेसर अनुपम भाटिया, सियाराम गोयल, जयभगवान सिंगला, रमेश खट्टर, जसवीर सैनी, अनिल शर्मा, विनय शर्मा, रवि चोपड़ा, नंदलाल मिगलानी, जगदीश सहगल और अमृतलाल ग्रोवर उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
गाजर-मूलीबच्चे-बूढ़ेविभाजन