Asteroid : चीन की अंतरिक्ष छलांग.... मंगल की परिक्रमा करता क्षुद्रग्रह बनेगा नया लक्ष्य
ताइपे, 29 मई (एपी)
Asteroid : चीन ने एक अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करने के साथ ही दावा किया है कि यह यान मंगल ग्रह के निकट स्थित क्षुद्रग्रह से नमूने लेकर आएगा और 'महत्वपूर्ण खोज' करेगा। यह ब्रह्मांड के बारे में मानवता के ज्ञान को व्यापक बनाएगा।
चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने आज यह जानकारी दी। चीन की सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, तियानवेन-2 अंतरिक्ष यान को बृहस्पतिवार को सुबह दक्षिणी चीन से लॉन्ग मार्च 3-बी रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया। यह यान मंगल ग्रह के करीब क्षुद्रग्रह 2016एचओ3 से नमूने एकत्र करेगा तथा मुख्य बेल्ट धूमकेतु 311पी का अन्वेषण भी करेगा।
चीन की सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) के प्रमुख शान झोंगडे ने कहा कि तियानवेन-2 मिशन ''चीन की अंतरग्रहीय अन्वेषण की नयी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है'' और करीब एक दशक लंबे इस मिशन से अभूतपूर्व खोजें होंगी तथा ब्रह्मांड के बारे में मानवता का ज्ञान बढ़ेगा।
क्षुद्रग्रह 2016एचओ3 से नमूने लगभग दो साल में वापस आने वाले हैं। अपेक्षाकृत स्थिर कक्षाओं के लिए चुने गए क्षुद्रग्रहों से उम्मीद है कि वे पृथ्वी के निर्माण के बारे में सुराग देंगे, जैसे कि पानी की उत्पत्ति। इससे पहले चीन का अंतरिक्ष यान एक ऐतिहासिक मिशन के तहत चंद्रमा के सुदूर भाग से चट्टान के नमूने लेकर पृथ्वी पर वापस लौटा था।