मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने की लिए सहयोग का मिला आश्वासन

07:34 AM Nov 26, 2024 IST
नयी दिल्ली में सोमवार को कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात करते हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के चेयरमैन ललित गोयल और अन्य। -वाप्र

पानीपत, 25 नवंबर (वाप्र)
हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के चेयरमैन, पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल निर्यातकों के साथ नयी दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाल ही में कपड़ा मंत्री का पानीपत दौरे के दौरान की गई मांगों की चर्चा की। कपड़ा मंत्री ने उन्हें 15 दिन बाद दोबारा पानीपत आने का आश्वासन दिया।
हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के सदस्यों को केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने आश्वासन दिया कि टेक्सटाइल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कपड़ा मंत्रालय हरसंभव कोशिश कर रहा है। देश के टेक्सटाइल शहरों का वे दौरा कर चुके हैं। जो मांगें उद्यमियों ने रखी है उन्हें पूरा किया जाएगा। लोकसभा के सत्र के बाद वे पानीपत का दोबारा विजिट कर उद्योगों का निरीक्षण करेंगे। उद्यमियों से रुबरु होते हुए उनकी बेसिक समस्याओं को और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जरूरतों की जानकारी लेंगे। कपड़ा मंत्री ने कहा कि पानीपत, त्रिचुर सहित सूरत असंगठित क्षेत्र से सुपर संगठित क्षेत्र बन रहे हैं। कारोबार बढ़ने की अधिक संभावनाएं है। हैंडलूम का निर्यात पानीपत से सबसे अधिक हो रहा है। इसीलिए सरकार चाहती है उद्यमियों के साथ मिलकर निर्यात को दोगुना किया जाए। हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं। टेक्सटाइल कारोबार को 350 बिलियन तक ले जाने का लक्ष्य है।

Advertisement

Advertisement