मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

350 से अधिक दिव्यांगों को दिये सहायक उपकरण

08:05 AM Dec 31, 2024 IST
सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को ट्राईसाइिकल वितरित करतीं पूर्व मंत्री कविता जैन व अन्य। -हप्र

सोनीपत, 30 दिसंबर (हप्र)
जैन मंदिर मंडी में आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर में 57 जयपुर कृत्रिम अंग, 35 कैलिपर, 85 व्हील चेयर, 8 जूते, 62 वाकर, 84 ट्राईसाइिकल, 90 कान की मशीन व अन्य उपकरण मुफ्त वितरित किये। तीन दिन तक चले कैंप में लगभग 600 विकलांग दिव्यांगों की जांच की गई। कैंप के समापन पर पूर्व मंत्री कविता जैन ने कृत्रिम अंग वितरित करते हुए दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समाजसेवी संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग कृत्रिम अंग या उपकरण लेने के बाद छोटा मोटा रोजगार चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर सकते हैं।
कार्यक्रम का आयोजन महावीर विकलांग सेवा समिति, जैन मिलन तथा रेडक्रॉस सोसायटी ने संयुक्त रूप से किया। जैन मंदिर के प्रधान सुरेश जैन ने बताया कि जैन समाज पिछले कई वर्षों से इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करके समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों की मदद का प्रयास करता रहता है।
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव रामकरण ने कहा कि सोसायटी के पास लगातार आवेदन आते रहते हैं और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से दिव्यांगों की मदद की जाती है।
इन संस्थाओं ने दिया सहयोग : शिविर की सफलता में जैन मिलन, रेडक्रॉस सोसायटी, दिगंबर जैन समाज, सेवा भारती, संत नामदेव रोहिल्ला टांक उत्थान संघ, पानीपत एसोसिएशन आर्किटेक्ट एंड इंगिनीर्स, नेशनल मेडिकोस आर्गेनाइजेशन, दिव्यांग कल्याण एकता सोसायटी, महावीर विकलांग सेवा समिति व एनवायरो वात्सल्य सेवा समिति के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

Advertisement