Assistant Professor Recruitment: हरियाणा सरकार भर्ती करेगी 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 13 मार्च
Assistant Professor Recruitment: हरियाणा सरकार प्रदेश के कॉलेजों में जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2424 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है। सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) को कॉलेज कैडर ग्रुप वी के विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भरने के लिए डिमांड भेजी है। विधानसभा में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सदन में यह जानकारी दी।
लोहारू विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने विधानसभा में सिवानी में सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज में अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी और समाजशास्त्र के लेक्चररों के खाली पदों का मुद्दा उठाया था।
उन्होंने कहा कि यहां विज्ञान संकाय के अस्थाई लेक्चरर कार्यरत हैं। कॉलेज में इन विषयों के स्थायी लेक्चररों की नियुक्ति कब तक किए जाने की संभावना है। ढांडा ने कहा कि एचपीएससी से सिफारिश मिलते ही रिक्त पदों को तुरंत भर दिया जाएगा। उच्चतर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उपरोक्त कॉलेज में कुल चार पद रिक्त हैं।
उन्होंने कहा कि विषय अनुसार कोई कमी है तो उसे भी जल्द भर दिया जाएगा। फरटिया ने लोहारू में एनसीसी की सुविधा देने की भी मांग की। असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए एचपीएससी की ओर से योग्यता निर्धारित की है।
युवाओं को किसी भी विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री के साथ अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड भी होना चाहिए। सभी उम्मीदवारों को मैट्रिक स्तर पर या उच्च शिक्षा में हिंदी और संस्कृत का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।