केंद्रीय विवि का सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार
हिसार, 9 जुलाई (हप्र)
करीब दो सप्ताह पूर्व ऋषि नगर स्थित स्क्रैप की दुकान में हुए विस्फोट और उसमें एक कबाड़ी की मौत के मामले में शहर थाना पुलिस ने महेंद्रगढ़ स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पंकज, हिसार के सेक्टर-14 का निवासी है और पत्रकारिता विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। उसने कबाड़ी को एक लोहे की पाइप बेच दी थी, जिसमें विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ था। जबकि उसे इस तथ्य की स्पष्ट जानकारी थी।
घटना 23 जून को हुई थी। श्रीचंद, जो कि फेरी लगाकर कबाड़ एकत्र करता था, जब स्क्रैप की दुकान पर सामान तौल रहा था, तभी पाइप में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अन्य लोग भी इस विस्फोट में घायल हुए थे। शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने पुलिस को बताया कि मृतक उसका बहनोई था और वह नियमित रूप से उसके पास कबाड़ बेचने आता था। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और जांच के दौरान आरोपी की संलिप्तता पाई गई।
आरोपी का कृत्य गंभीर
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के अनुसार, आरोपी का कृत्य गंभीर लापरवाही और दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है, जिसकी वजह से एक निर्दोष व्यक्ति की जान गई। आरोपी पर हत्या और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।