मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सहायक पीठासीन अधिकारी का हृदयाघात से निधन

08:47 AM May 26, 2024 IST

सोनीपत, 25 मई (हप्र)
गांव सेरसा में चुनावी ड्यूटी पर बतौर सहायक पीठासीन अधिकारी बनकर गये शिक्षा विभाग के क्लर्क का हृदयाघात से निधन हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। प्रशासन की तरफ से उनके परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
मूलरूप से गांव गंगाना फिलहाल शिव कॉलोनी, सोनीपत निवासी वीरेंद्र सिंह (51) शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर थे। वह गांव पुगथला के राजकीय स्कूल में कार्यरत थे। लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी ड्यूटी गांव सेरसा के मतदान केंद्र पर सहायक पीठासीन अधिकारी के तौर पर लगी थी। वह शुक्रवार शाम को ईवीएम मशीन लेकर केंद्र पर पहुंच गए थे। अचानक उन्हें सीने में दर्द हो गया। उन्हें प्रशासनिक अमले ने तुरंत कुंडली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से सोनीपत रेफर कर दिया। उन्हें बहालगढ़ रोड स्थित अस्पताल में उपचार दिलाया गया, जहां रात को उनका निधन हो गया।

Advertisement

''चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मी का निधन हो गया। उनके परिवार को प्रदेश सरकार के सभी लाभ दिलाए जायेंगे। एक्सग्रेसिया के पात्र होने पर उनका केस भिजवाया जायेगा। साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार उनकी तरफ से भी आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।''
-डॉ. मनोज कुमार, उपायुक्त, सोनीपत

Advertisement
Advertisement