मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर निलंबित, एसटीपी से बिना शोधित किए पानी ड्रेन में डालने का आरोप

07:55 AM May 15, 2025 IST

सोनीपत, 14 मई (हप्र)
राठधना रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से बिना शोधित पानी को ड्रेन नंबर-6 में डालने के मामले में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने सोनीपत में तैनात असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रविंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि एसटीपी में प्रतिदिन 30 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) जल शोधन की क्षमता है। बताया जा रहा है कि इसके बावजूद करीब 20 एमएलडी दूषित पानी बिना शोधन के सीधे ड्रेन नंबर-6 में डाला जा रहा था। यह ड्रेन सीधी यमुना नदी से जाकर गिरती है, जिससे जल प्रदूषण फैलने की आशंका बनी रहती है।
रविंद्र यादव पर पर्यावरणीय मानकों की पालना कराने में लापरवाही और निगरानी में चूक के आरोप है। इस आधार पर बोर्ड ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आदेश जारी किए। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंचकूला रहेगा। प्रशासनिक आदेशों के अनुसार निलंबन की अवधि में उन्हें हरियाणा सेवा नियमों के तहत निर्धारित निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। यह भत्ता विभागीय जांच या अनुशासनात्मक कार्यवाही की समाप्ति तक मिलता रहेगा। बोर्ड ने यह आदेश मुख्यालय पंचकूला से जारी करते हुए इसकी प्रतियां सभी प्रमुख शाखाओं एवं अधिकारियों को भेजी है।

Advertisement

पर्यावरण के मानकों पर बोर्ड सख्त
यह कार्रवाई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से पर्यावरण के नियमों के पालन को लेकर बढ़ती सख्ती का संकेत है। आने वाले समय में ऐसी फैक्ट्रियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी जो जल, वायु या भूमि प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं।

Advertisement
Advertisement