मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की संपत्ति सार्वजनिक: किसके पास क्या है?

01:38 PM May 06, 2025 IST

नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)
देश की सर्वोच्च अदालत ने पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सोमवार को अपने न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया। इसमें मौजूदा और भावी प्रधान न्यायाधीशों के पास मौजूद चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी गई है।

Advertisement

सीजेआई संजीव खन्ना की संपत्ति

वर्तमान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जो 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, के पास:

जस्टिस बी.आर. गवई (अगले सीजेआई) की संपत्ति

जस्टिस सूर्यकांत

अन्य न्यायाधीशों की संपत्ति

जस्टिस ओका : ठाणे में फ्लैट, कृषि भूमि में हिस्सा, ₹21.76 लाख की एफडी और ₹9.10 लाख की बचत

जस्टिस विक्रम नाथ : नोएडा में फ्लैट, प्रयागराज में बंगला, कौशांबी में 20 बीघा कृषि भूमि, ₹1.5 करोड़ की निवेश संपत्ति

अब तक 33 में से 21 न्यायाधीशों ने दी जानकारी


सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल 2025 को पूर्ण अदालत की बैठक में संपत्ति सार्वजनिक करने का निर्णय लिया था। वेबसाइट पर ब्योरा अपलोड किया जा रहा है और बाकी न्यायाधीशों की जानकारी भी जल्द जोड़ी जाएगी।

Advertisement