मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्मियों को बांटे गये विधानसभा वार मतगणना केंद्र, रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी

08:54 AM Jun 04, 2024 IST

गुरुग्राम, 3 जून (हप्र)
सोमवार को यहां लघु सचिवालय में मतगणना में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के लिए विधानसभा अनुसार मतगणना की रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा किया गया। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जनरल ऑब्जर्वर डॉ. दिलराज कौर व कॉउंटिंग ऑब्जर्वर एजाज सर्राफ की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन की यह प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान गुरुग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।
गुड़गांव संसदीय क्षेत्र के तहत जिले की चारों विधानसभा सीटों की मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए यह कार्य किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने रेंडमाइजेशन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस रेंडमाइजेशन के तहत सभी कर्मचारियों को मतगणना के लिए विधानसभा अलॉट की गई है। इसके बाद 4 जून की सुबह रेंडमाइजेशन के तहत इन कर्मचारियों को टेबल अलॉट किए जाएंगे, ताकि मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो सके। गुड़गांव लोकसभा के लिए जिले की सभी चार विधानसभा सीटों की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में संपन्न होगी। गुड़गांव व बादशाहपुर विधानसभा सीट के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सोहना व पटौदी विधानसभा के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र में 16 टेबल लगाई गई है। जिसमें 14 टेबल कॉउंटिंग स्टाफ के लिए होंगी। प्रत्येक टेबल पर एक कॉउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर, एक कॉउंटिंग सुपरवाइजर व एक कॉउंटिंग असिस्टेंट मौजूद रहेंगे।

Advertisement

Advertisement