विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और चंद्रमोहन की किस्मत ईवीएम में बंद
पंचकूला, 5 अक्तूबर (हप्र)
पंचकूला विधानसभा हलके में शनिवार को भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के बीच छुटपुट कहासुनी की घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपंन हो गया।
पंचकूला विधानसभा हलके से चुनाव लड़े भाजपा उम्मीदवार विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। शनिवार को दोनों प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 17 में शनिवार को मतदान के दिन भाजपाईयों और कांगेे्रसियों के बीच नारेबाजी हुई। मौके पर पुलिस भी बुलाई गई और कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी सीमा बिश्नोई भी पहुंची। लेकिन कुछ देर बाद ही मामला शांत हो गया। पंचकूला के इनेलो उम्मीदवार क्षितिज चौधरी ने बुढऩपुर में बनाए बूथ पर मतदान में धांधली के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें बूथ में जाने से रोका गया। इसके अलावा बूथ 185 पर मतदान देरी से शुरू हुआ। यहां ईवीएम में खराबी के कारण लोगों को लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। पंचकूला के सेक्टर-17 बूथ पर भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने वोट डाला।
वहीं, सेक्टर-7 में बनाए बूथ पर कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने लाइन में लगकर मतदान किया। कालका से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी ने पंचकूला के सेक्टर-2 के गांव देवीनगर में अपना वोट डाला।