मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी की दरें बढ़ाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताया असंतोष

06:32 AM Jul 18, 2023 IST

एस.अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 17 जुलाई
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पीने के पानी की दरों में की गई भारी वृद्धि पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने असंतोष व्यक्त किया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर बढ़ी दरें वापस करने की मांग की है। गौरतलब है कि पंचकूला के सेक्टर 17 की हाउस ओनर वेलफेयर फेडरेशन ने विधानसभा अध्यक्ष को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की नीति के अनुसार पानी की दरों में 5 फीसदी की सालाना वृद्धि की जाती है। कोविड महामारी के दौरान लोगों को राहत देने के लिए प्राधिकरण ने पानी की दरों में बढ़ोतरी नहीं की। अब पिछले चार वर्षों का 20 प्रतिशत एक साथ और इस वर्ष का 5 फीसदी जोड़कर 25 प्रतिशत की दर से पानी के बिल भेजे गए हैं। इतना ही नहीं इस भारी वृद्धि के साथ गत वर्षों का बकाया भी जमा करवाने के नोटिस जारी कर दिए हैं। इससे शहरवासियों में नाराजगी है।
इस संबंध में हाउस ओनर वेलफेयर फेडरेशन ने हाल ही ज्ञानचंद गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर बढ़ी दरें वापस करवाने की अपील की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में दी गई राहत की अब वसूली करना किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। इससे शहरवासी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अध्यक्षअसंतोषजतायाबढ़ानेविधानसभा