For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष, असंध के विधायक ने दी शहीद को श्रद्धांजलि

07:28 AM Dec 31, 2024 IST
विधानसभा अध्यक्ष  असंध के विधायक ने दी शहीद को श्रद्धांजलि
करनाल में शहीद रमेश चंद्र कोे नमन करते विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण व विधायक योगेंद्र राणा। -हप्र
Advertisement

करनाल, 30 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने रविवार को गांव जाणी में शहीद रमेश चंद्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के चरणों में नमन कर उन्हें याद किया।
बता दें कि गांव जाणी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शहीद रमेश चंद्र की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस मौके पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि सूबेदार रमेश चंद्र 15 जनवरी, 2022 को शहीद हो गए थे। उनकी याद में अब जाणी गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
इस दौरान कृष्ण कुमार, बहादुर सिंह, नरसिंह, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नरवाल, मंडल अध्यक्ष घरौंडा सुभाष कश्यप पिंगली, वीरेंद्र पिचौलिया, अजय, राहुंल, सुरेंद्र जाणी, मनोज, ओमप्रकाश, मुल्तान सिंह, सतपाल सिंह, सुरेश, मनोज कुमार व अन्य मौजूद रहे।
जाणी गांव में शहीद सूबेदार रमेश चन्द्र की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में शामिल होने आए विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने वहां पहुंच कर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, परन्तु राजकीय शोक के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद रमेश चंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वहां उपस्थित उनके परिवारजनों से भेंट की तथा वहां से ही वापस चले गए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement