For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Assembly Elections 2025 : केजरीवाल का बड़ा दावा, सत्ता में लौटने पर किराएदारों को भी मुफ्त मिलेगी बिजली, पानी की योजना का भी मिलेगा लाभ

02:34 PM Jan 18, 2025 IST
assembly elections 2025   केजरीवाल का बड़ा दावा  सत्ता में लौटने पर किराएदारों को भी मुफ्त मिलेगी बिजली  पानी की योजना का भी मिलेगा लाभ
अरविंद केजरीवाल।
Advertisement

नई दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Assembly Elections 2025 : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आई तो किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी की योजना का लाभ देने के लिए निर्णायक कदम उठाएगी।

राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के किराएदारों द्वारा उठाई गईं चिंताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जहां भी जाता हूं, मुझे किराए पर रहने वाले लोग मिलते हैं और वे कहते हैं कि उन्हें अच्छे स्कूल और अस्पताल की सुविधा तो मिली हैं, लेकिन वे मुफ्त बिजली और पानी की योजनाओं से वंचित हैं।''

Advertisement

इस मुद्दे के समाधान का आश्वासन देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव के बाद किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी का लाभ मिले।'' यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब आम आदमी पार्टी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रचार अभियान को तेज कर रही है।

परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। लगातार तीसरे कार्यकाल के लिये सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही आप ने अपने अभियान को कल्याणकारी पहलों के इर्द-गिर्द तैयार किया है, तथा मुफ्त सुविधाओं और बेहतर सार्वजनिक सेवाओं को पार्टी की मुख्य ताकत के रूप में पेश किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement