For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gurudwara Teg Bahadur Sahib: रानी तालाब के पास एक महीने में बन जाएगी अस्थाई पार्किंग

01:14 AM Jan 19, 2025 IST
gurudwara teg bahadur sahib  रानी तालाब के पास एक महीने में बन जाएगी अस्थाई पार्किंग
जींद में शनिवार को रानी तालाब के पास पार्किंग साइट का डीसी के साथ निरीक्षण करते विधानसभा उपाध्यक्ष। -हप्र
Advertisement

जींद, 18 जनवरी (हप्र) : रानी तालाब के सामने स्थित गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब (Gurudwara Teg Bahadur Sahib)के पास खाली पड़ी नगर परिषद की जमीन पर पार्किंग की योजना पर कदम आगे बढ़े हैं। यहां पार्किंग बनाए जाने का कार्य शुरू हो चुका है।

Advertisement

शनिवार को हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने पार्किंग साइट का डीसी मोहम्मद इमरान रजा और एसपी राजेश कुमार के साथ निरीक्षण किया। उनके साथ डीएमसी गुलजार मलिक, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग भी मौजूद रहे। डिप्टी स्पीकर ने परियोजना को लेकर डीसी को निर्देश दिए कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।

Gurudwara Teg Bahadur Sahib: डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा रहे साथ

इस दौरान ( During) डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि रानी तालाब और गुरुद्वारे के बीच खाली पड़ी जमीन पर अब पार्किंग स्थल बनाने के लिए नगर परिषद जींद द्वारा जमीन को समतल करवाया जा रहा है। जमीन को समतल करने का कार्य लगभग एक महीने में पूरा किया जाना है। यहां (Additionally) पार्किंग की सुविधा मुहैया होने से जींद शहर में आने-जाने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। यहां अस्थाई पार्किंग बनाई जाएगी। बाद में यहां कोई और प्रोजेक्ट लाया जाएगा। जिन लोगों ने जमीन पर कब्जे किए हुए हैं, उन लोगों के कब्जे हटवाए जाएंगे।

Advertisement

बाजारों में अतिक्रमण से जनता को परेशानी

आपको बता दें ( Another key point) कि बाजार में अतिक्रमण को लेकर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सबको यह समझना होगा कि अतिक्रमण करने से आमजन को कितनी परेशानी होती है। शहर में अतिक्रमण नहीं रहेगा, तो बाजार में ग्राहक ज्यादा आएंगे। अतिक्रमण के चलते ग्राहक बाहर की बाहर रह जाते हैं। शहर में दुकानों के आगे एक जगह निर्धारित कर दी जाएगी। फिर कोई भी उस जगह के आगे सामान नहीं रखेगा। यह व्यवस्था शहर में की जाएगी।

इसके साथ ही ( besides) जींद से पिंडारा तक सड़क पर वॉल टू वॉल टाइलिंग की जा रही है, ताकि दीवारें सुंदर लगें। जमीन पर जो झुग्गी झोपड़ी वाले रह रहे हैं, उनके लिए भी रास्ता निकाला जाएगा। किसी भी गरीब आदमी को परेशान नहीं किया जाएगा।

Gurudwara Teg Bahadur Sahib: बड़ौली के खिलाफ आरोपों को बताया षड्यंत्र

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे दुष्कर्म के आरोपों को डिप्टी स्पीकर ने षड्यंत्र बताते हुए कहा कि विपक्ष समेत दूसरे लोगों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

हेरोइन तस्करी मामले में सप्लायर को किया जींद से काबू, 5 हजार बरामद

Advertisement
Tags :
Advertisement