मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

असंध को बनाया जा सकता है जिला

08:00 AM Aug 08, 2024 IST
असंध में बुधवार को नारियल फोड़कर गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा हुए। -हप्र

करनाल, 7 अगस्त (हप्र)
भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने बुधवार को असंध के वार्ड-6, वार्ड-7, 12 और वार्ड 16 की कुल 9 गलियों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि पिछले 10 साल में पहले मनोहर लाल और अब मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को जमीन पर उतार कर दिखाया। सरकार ने हर वर्ग को राहत देने की कोशिश की है। हर जिले में विकास के ढेर सारे काम हुए हैं और इसी कड़ी में असंध में भी उन्होंने लोगों की हर मूलभूत सुविधाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि असंध की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए असंध को जिला बनाये जाने की पूरी सम्भावना है। असंध की दूरी करनाल, पानीपत,कैथल ओर जींद से लगभग 45 किलोमीटर की है जो कि बराबर बराबर है और असंध एक केंद्र बनता है इसको देखते हुए असंध अवश्य जिला बनेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत हासिल करके तीसरी बार सत्ता में लौटेगी और नायब सैनी के सिर पर फिर एक बार मुख्यमंत्री का ताज सजेगा। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन सतीश कटारिया, मंडल अध्यक्ष राम अवतार जिंदल, मंडल महामंत्री विनय राणा, वार्ड नं 6 के पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप, वार्ड नं 12 के पार्षद जगदीश गुप्ता, वार्ड 16 के पार्षद चैन सिंह, संजू, मास्टर अजय कुमार, संदीप पंचाल, मदन जांगड़ा, सुनील शर्मा, सोनू राणा, राजेश डांगी, रघुबीर ठेकेदार, रमेश दुआ, राम कुमार सिंधड, महावीर सिंधड उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement