मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Assam Flood असम में भारी बारिश से बाढ़ बढ़ी, 6.5 लाख से अधिक प्रभावित

11:25 AM Jun 04, 2025 IST
असम के नागांव जिले के पटियापम गांव में भारी बाढ़ प्रभावित लोग सुरक्षित स्थान पर जाते हुए। रॉयटर्स

गुवाहाटी, 4 जून (एजेंसी)

Advertisement

Assam Flood असम में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। राज्य के कई इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और नए-नए क्षेत्र जलमग्न हो रहे हैं। ब्रह्मपुत्र नदी समेत सात प्रमुख नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे बाढ़ की चिंता बढ़ गई है। गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में भारी से अत्यंत भारी बारिश के जारी रहने की संभावना जताई है।

धुबरी, दक्षिण सलमारा-मनकाचर, ग्वालपारा और कोकराझार जैसे जिलों में गरज के साथ बारिश होने, बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में हैलाकांडी, श्रीभूमि, मोरीगांव, कछार, सोनितपुर और तिनसुकिया जिलों में छह और लोगों की मौत हो गई है।

Advertisement

मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हुई

इस साल अब तक बाढ़ और भूस्खलन की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो चुकी है। राज्य के 21 जिलों के 69 राजस्व क्षेत्रों और 1,506 गांवों में कुल लगभग 6,33,114 लोग बाढ़ की चपेट में आए हैं। राहत कार्य के तहत 223 राहत शिविरों में 39,746 विस्थापितों को आश्रय दिया गया है, वहीं 288 राहत वितरण केंद्र भी सक्रिय हैं। असम के कई हिस्सों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से स्थिति और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।

Advertisement
Tags :
‘बाढ़Brahmaputra RiverDisaster managementDisplacementfloodGuwahatiheavy rainfallRelief OperationsWaterloggingWeather Updateअसमआपदा प्रबंधनगुवाहाटी Assamजलभरावब्रह्मपुत्र नदीभारी बारिशमौसम अपडेटराहत कार्यविस्थापन