बारूदी सुरंग फटने से एएसपी की मौत, डीएसपी और थाना प्रभारी घायल
सुकमा, 9 जून (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारूदी सुरंग (प्रेशर बम) की चपेट में आकर कोंटा क्षेत्र के एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे की मौत हो गई। घटना में डीएसपी और थाना प्रभारी घायल हुए हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि गिरीपुंजे 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी थे। शर्मा गृह विभाग भी संभालते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विस्फोट में एएसपी की मौत पर दुख जताया और कहा कि नक्सलियों को इस घटना के परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने बताया कि एएसपी आकाश राव, कोंटा के डीएसपी भानुप्रताप चंद्राकर और निरीक्षक सोनल गवला अन्य पुलिस जवानों के साथ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा वाहन जलाने की घटना की जांच तथा गश्त के लिए पैदल गए थे। अधिकारियों ने बताया कि खोजी अभियान के दौरान प्रेशर बम (बारूदी सुरंग) में विस्फोट हुआ, जिससे एएसपी आकाश राव, चंद्राकर और गवला घायल हो गए।