एएसएम उद्योग परढाना में लगी भयंकर आग से भारी नुकसान
पानीपत, 4 दिसंबर (वाप्र)
जिला के परढाना गांव में स्थित एएसएम उद्योग प्राइवेट लिमिटेड में आग लगने से भारी नुकसान हुआ। आग इतनी भयंकर थी की देखते -देखते बिल्डिंग, मशीनरी सहित कच्चे माल को चपेट में ले लिया। शुरुआत में कंपनी के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू न पाने पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही। इस उद्योग में रुई बनाने का काम होता था। मिल में कच्चा माल भारी मात्रा में रखा हुआ था।
एएसएम उद्योग के मालिक संजय गर्ग ने बताया कि उनकी यह फैक्टरी परढ़ाना गांव में लगी है। जिसमें कपड़े से रुई बनाने का काम होता है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी। आग में कच्चा माल पूरी तरह से जल गया। बिल्डिंग और मशीनरी का भी नुकसान हुआ। दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही। आग की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।