सरकार से पूछा टमाटर का भाव, खरीदकर बांटे
गुरुग्राम, 13 जुलाई (हप्र)
पंकज डावर के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछ है कि यह टमाटर के भाव बताएं। इसके साथ ही उन्होंने कई किलो टमाटर खरीद कर आम आदमियों को बांट कर महंगे कीमतों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर पंकज डावर ने कहा कि टमाटर, अदरक और हरी मिर्च के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस अब सड़क पर उतर आई है। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने बड़े ही अलग तरीके से सरकार को घेरने का काम किया है। बृहस्पतिवार को कांग्रेसी नेता पंकज डावर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी में एकजुट होकर बढ़ते टमाटर, अदरक और हरी मिर्च के दामों को लेकर विरोध जताया और मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को पत्र के साथ टमाटर भेजकर बड़े ही अनोखे तरीके से उन्हें बढ़ती महंगाई के बारे में बताया।
इस मौके पर मुख्य रूप से कांगेस नेत्री सुनीता सहरावत, जय सिंह हुड्डा, पर्ल चौधरी पटौदी, एडवोकेट सिंह यादव, गुरिंद्रजीत सिंह, प्रदीप चौहान, मनोज आहूजा, दीपक राजपूत, रविंद्र कौशिक, हेमलता, रमेश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।