सरकार के काम पर वोट मांगिए : खड़गे
नयी दिल्ली, 2 मई (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बृहस्पतिवार को तीखा हमला किया और कहा कि जब चुनाव खत्म हो जाएंगे तब लोग उन्हें केवल ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद करेंगे जो हार से बचने के लिए ‘झूठ से भरे विभाजनकारी और सांप्रदायिक भाषण देते थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से अपील की वह ‘अपनी सरकार के पिछले 10वर्ष के कामकाज पर वोट मांगें।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग उम्मीदवारों से कहा कि वे इस बारे में मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएं कि कांग्रेस ‘अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से आरक्षण छीनना चाहती है।’ खड़गे ने कहा, ‘पत्र से ऐसा प्रतीत होता है कि आपके भाषणों में जो झूठ है उसका वह असर नहीं हो रहा है। एक झूठ को हजार बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाएगा।’ खड़गे ने पत्र में कहा, ‘हमारी गारंटी इतनी सरल और स्पष्ट है कि हमें उन्हें समझाने की ज़रूरत नहीं है।’
चीन के मुद्दे पर घेरा
खड़गे ने लिखा, ‘पिछले 10 वर्षों में हमने जो एकमात्र तुष्टीकरण नीति देखी है वह आपके और आपके मंत्रियों की ओर से चीनियों का तुष्टीकरण है। आज भी आप चीन को ‘घुसपैठिया’ नहीं कहते बल्कि 19 जून 2020 को आपने कहा, ‘ना कोई घुसा है, ना ही कोई घुस आया है’। यह गलवान में 20 भारतीय सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान का अपमान है।’ बार-बार चीनी अतिक्रमण और नियंत्रण रेखा के पास सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के कारण तनाव बढ़ने के बावजूद भारत में चीनी सामान का आयात पिछले पांच वर्षों में 54.76 प्रतिशत बढ़ा और 2023-24 में 101 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है।