एशियन गेम्स संपन्न... अब ओलंपिक की मेजबानी का दावा करे भारत : पीटी उषा
हांगझोउ (एजेंसी) : हांगझोउ एशियाई खेलों में रिकॉर्ड पदक जीतने से उत्साहित भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने रविवार को कहा कि अब भारत को 2036 ओलंपिक की मेजबानी का दावा करना चाहिए। भारत ने एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण समेत 107 पदक जीते। पिछली बार भारत ने 70 पदक जीते थे। उषा ने कहा, ‘हांगझोउ एशियाई खेलों में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद अगर हमारे देश के खिलाड़ी, कोच और राष्ट्रीय महासंघ कड़ी मेहनत करें तो हम पेरिस ओलंपिक में दोहरे अंक में पदक जीत सकते हैं।' उन्होंने कहा,
‘सरकार भारतीय खेलों और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री देश के खेलों में काफी रुचि लेते हैं।' खबरों के मुताबिक सरकार 15 से 17 अक्तूबर तक मुंबई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के दौरान 2036 ओलंपिक की मेजबानी में रुचि जता सकती है। आईओसी के हालिया सुधारों के बाद अब ओलंपिक की मेजबानी के इच्छुक देश अपना प्रस्ताव रखेंगे और आईओसी भावी मेजबान आयोग कार्यकारी बोर्ड के सामने अपनी अनुशंसा रखेगा।