For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एशियन गेम्स संपन्न... अब ओलंपिक की मेजबानी का दावा करे भारत : पीटी उषा

08:31 AM Oct 09, 2023 IST
एशियन गेम्स संपन्न    अब ओलंपिक की मेजबानी का दावा करे भारत   पीटी उषा
Advertisement

हांगझोउ (एजेंसी) : हांगझोउ एशियाई खेलों में रिकॉर्ड पदक जीतने से उत्साहित भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने रविवार को कहा कि अब भारत को 2036 ओलंपिक की मेजबानी का दावा करना चाहिए। भारत ने एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण समेत 107 पदक जीते। पिछली बार भारत ने 70 पदक जीते थे। उषा ने कहा, ‘हांगझोउ एशियाई खेलों में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद अगर हमारे देश के खिलाड़ी, कोच और राष्ट्रीय महासंघ कड़ी मेहनत करें तो हम पेरिस ओलंपिक में दोहरे अंक में पदक जीत सकते हैं।' उन्होंने कहा,
‘सरकार भारतीय खेलों और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री देश के खेलों में काफी रुचि लेते हैं।' खबरों के मुताबिक सरकार 15 से 17 अक्तूबर तक मुंबई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के दौरान 2036 ओलंपिक की मेजबानी में रुचि जता सकती है। आईओसी के हालिया सुधारों के बाद अब ओलंपिक की मेजबानी के इच्छुक देश अपना प्रस्ताव रखेंगे और आईओसी भावी मेजबान आयोग कार्यकारी बोर्ड के सामने अपनी अनुशंसा रखेगा।

Advertisement

चीन के हांगझोउ में रविवार को एशियन गेम्स के समापन समारोह में अपनी प्रस्तुति देते कलाकार (बाएं) और इस अवसर पर तिरंगा लेकर चलते भारतीय ध्वज वाहक पीआर श्रीजेश। -प्रेट्र

मोदी बोले-यह ऐतिहासिक उपलब्धि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में भारतीय एथलीटों के 107 पदक जीतने को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि' बताया और कहा कि खिलाड़ियों के अटूट संकल्प तथा कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘पूरा देश इस बात से बेहद खुश है कि हमारे अद्भुत खिलाड़ी अब तक के सर्वाधिक 107 पदक लेकर आए हैं, जो पिछले 60 साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन है।'

Advertisement
Advertisement
Advertisement