मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

होटल कुक को अवैध रूप से उठाने वाला एएसआई सस्पेंड, 2 एसपीओ फरार

10:04 AM May 08, 2025 IST

नारनौल, 7 मई (हप्र)
बीते सप्ताह एक होटल के कुक के साथ पुलिस चौकी लाकर मारपीट करने के मामले में आरोपी एएसआई व होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में एएसआई को पुलिस अधीक्षक द्वारा सस्पेंड कर दिया गया व होमगार्ड के जवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया है। आरोपी 2 एसपीओ अभी फरार हैं।
गौरतलब है कि 27 अप्रैल को रात 12 बजे बाद महावीर चौक पुलिस चौकी के तीन कर्मचारियों ने गांव नीरपुर के चौक पर स्थित एक होटल में घुसकर होटल के कुक को पकड़कर महावीर चौकी लाये। आरोप है कि उन्होंने कुक की बेरहमी से पिटाई की थी। इस दौरान तीनों पुलिस कर्मियों के अलावा एक सादी वर्दी में भी आदमी आया था। पिटाई करने के बाद पुलिस कर्मी उसे एक गाड़ी में बैठाकर वापस उसके होटल में छोड़ आए थे। पुलिस कर्मियों के होटल में आने तथा कुक को ले जाने की घटना होटल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी।
इस मामले में होटल के कुक तथा पंजाब के जालंधर निवासी विक्रम बहादुर भण्डारी ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। उसने बताया कि वह नीरपुर में होटल मालिक सतेन्द्र मालिक के पास खाने बनाने का काम करता है। वह यहां पर लगभग 3 महीने से काम कर रहा है। रात को काम करके सो रहा था। रविवार रात को 12 बजे बाद जब वह होटल के रूम में सो रहा था तो बाहर से किसी ने दरवाजा खटखटाया। जब वह बाहर आया तो तीन पुलिस वाले थे। जिन्होंने कहा कि अगले कमरे में कौन हैं, तब उसने बताया कि मालिक का कमरा है तथा वह बंद है। इस पर वे उसे गाड़ी में बैठा लाए तथा उसको गाड़ी में ही पीटना शुरू कर दिया।
उसके बाद महाबीर चौकी में लेकर आये और वहां पर भी उसके साथ उन तीनों ने मारपीट की एक और व्यक्ति भी वहां पर सादी वर्दी में आया। उसने भी उसके साथ मारपीट की। करीब एक घंटे तक उसके साथ मारपीट करने व पूछताछ करने के बाद वे उसको वापस नीरपुर होटल में छोड़कर आ गए। उसके फोन तथा उसमें पैसे थे, उसको वे भी नहीं मिले।

Advertisement

क्या कहती हैं एसपी

इस संबंध में एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर आरोपित एएसआई देवेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं दूसरे आरोपी होमगार्ड राजकुमार के खिलाफ संबंधित विभाग को लिख दिया गया है। इसके अलावा अन्य आरोपित 2 एसपीओ अभी फरार हैं।

Advertisement
Advertisement