मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रिश्वत के आरोप में बेरी थाने का एएसआई रंगे हाथ गिरफ्तार

11:16 AM Jan 21, 2024 IST

झज्जर, 20 जनवरी (हप्र)
लड़ाई-झगड़े के मामले में एफआईआर से दो लोगों का नाम निकालने के लिए चालीस हजार रुपये लेने के आरोप में सर्तकता विभाग की टीम ने बेरी थाने के एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सतर्कता विभाग की टीम का नेतृत्व कर रही पुलिस अधिकारी प्रमिला ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सिवाना गांव के किसी लड़ाई-झगड़े के मामले मेें एफआईआर से दो लोगों को नाम निकलवाने के लिए बेरी थाने में कार्यरत एएसआई रामअवतार चालीस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इसी शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने यह भी बताया कि एएसआई राम अवतार ने झज्जर के बेरी थाने में दर्ज शिकायत में आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव बनाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई थी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है।

Advertisement

Advertisement