For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में खेलेंगे अश्विन

07:56 AM Sep 19, 2023 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे  टीम में खेलेंगे अश्विन
Advertisement

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (एजेंसी)
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को पहले दो मैचों से विश्राम दिया गया है।
अश्विन ने अपना अंतिम वनडे मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था। अगर अक्षर पटेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा तय की गई 28 सितंबर की समय सीमा तक फिट नहीं हो पाते हैं तो अश्विन को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल पहले दो मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि रोहित तीसरे और अंतिम वनडे में टीम की कमान संभालेंगे। पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप से पहले इस मैच में सभी प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत
और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा।
पहले दो वनडे के लिए यह होगी टीम : केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement