मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अश्विन की सीमित ओवर प्रारूप में वापसी

06:17 AM Sep 09, 2021 IST

नयी दिल्ली, 8 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

आगामी 17 अक्तूबर से यूएई और ओमान में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिये सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बुधवार को घोषित की गई टीम में इशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी जगह मिली है। 34 वर्षीय अश्विन की 4 साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने सीमित ओवरों का अपना आखिरी मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था। किशन और चक्रवर्ती को इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। टीम में श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर स्टैंडबाय होंगे,जबकि शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को स्थान नहीं मिल पाया है।

Advertisement

धोनी होंगे टीम के मेंटर

बीसीसीआई के सचिव जयंत शाह ने वर्चुअल मीडिया भेंट के दौरान कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और अन्य स्पोर्ट स्टाफ की मदद के लिये टी20 विश्व कप में भारतीय दल के मार्गदर्शक (मेंटर) होंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि एमएस ने बोर्ड की पेशकश स्वीकार की और वह एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए योगदान देने को उत्सुक है।’

टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

Advertisement
Tags :
अश्विनप्रारूपवापसीसीमित,