For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अश्विन नवरात्र मेला 15 से 23 अक्तूबर तक

07:48 AM Oct 12, 2023 IST
अश्विन नवरात्र मेला 15 से 23 अक्तूबर तक
पंचकूला के उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुशील सारवान नवरात्र मेले को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 11 अक्तूबर
उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुशील सारवान ने 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेला के आयोजन के लिए बुधवार को माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में नवरात्र मेले के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्व पूरे किए जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को माता के दर्शन के लिए अलग से प्रावधान किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सुचारू बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने यूएचबीवीएन के संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि शिफ्टों में 24 घंटे डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त दो एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने फायर ऑफिसर को निर्देश दिये कि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पूजा स्थल परिसर के आसपास 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और जन स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, आरपी मल्होत्रा, हरिचंद गुप्ता, रेखा बाली, ईश्वर जिंदल भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement