अश्विन बेहद चतुर गेंदबाज, उसने काफी कुछ सिखाया : लियोन
पर्थ, 18 नवंबर (एजेंसी)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि विरोधी खिलाड़ी अधिकतर ‘सर्वश्रेष्ठ कोच’ होते हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2011-12 में पहली बार उनके साथ आमना-सामना होने के बाद से उन्हें काफी कुछ ‘सिखाया’ है। एक ही वर्ष में टेस्ट पदार्पण करने वाले लियोन और अश्विन 22 नवंबर में पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेल के लंबे प्रारूप में आठवीं बार आमने-सामने होंगे। लियोन ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘ऐश (अश्विन) शानदार गेंदबाज है। मैं अपने पूरे करियर के दौरान उसका सामना किया है इसलिए मैंने ऐश से काफी कुछ सीखा है।’ उन्होंने कहा, ‘वह बहुत ही चतुर गेंदबाज है और वह काफी तेजी से सीखता और सामंजस्य बैठाता है। मुझे लगता है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ऐसा कर पाते हैं। वह अपने कौशल का इस्तेमाल अपने और टीम के फायदे के लिए करता है।’ यह अश्विन का पांचवां ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा जहां उन्होंने 10 टेस्ट मैच में 42.15 के औसत से 39 विकेट चटकाए हैं।
लियोन ने स्वीकार किया कि उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी का करीब से अध्ययन किया है, विशेषकर पिछले कुछ वर्षों मे ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले। उन्होंने कहा ‘उसने मुझे काफी कुछ सिखाया है। मेरा मानना है कि जिन खिलाड़ियों के खिलाफ आप खेलते हैं वे आपके सर्वश्रेष्ठ कोच होते हैं।’