मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दशहरे की पूर्व संध्या पर होगा आशुतोष राणा अभिनीत ‘हमारे राम’ का मंचन

11:11 AM Aug 26, 2024 IST

गुरुग्राम, 25 अगस्त (हप्र)
सनातन संस्कृति सहयोग फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक मदन गोपाल अग्रवाल ने कहा कि भगवान राम के जीवन को वर्तमान पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करना सामाजिक चेतना की दिशा में परिणामकारी है। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन द्वारा अभिनेता आशुतोष राणा अभिनीत मशहूर थिएटर प्रस्तुति ‘हमारे राम’ का मंचन गुरुग्राम में किया जाएगा। रविवार को क्लब फ्लोरेंस में पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि विजयादशमी की पूर्व संध्या पर ओराना कन्वेंशन में यह मंचन होगा। कार्यक्रम में 120 कलाकार रामकथा का मंचन करेंगे। आयोजन समिति के महासचिव संजीव टेकरीवाल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी के लिए आज एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, आयोजन समिति आईटी प्रमुख गगन अग्रवाल, व्यवसायी विनोद मित्तल, समाजसेवी अनिल कश्यप, आईटी स्टार्टअप के फाउंडर सुमित, व्यवसायी कमलेश आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement