For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ashram 3 Part 2 : हो जाइए तैयार क्योंकि आ रहे हैं बाबा निराला, बॉबी देओल ने कहा- हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश

10:44 PM Jan 31, 2025 IST
ashram 3 part 2   हो जाइए तैयार क्योंकि आ रहे हैं बाबा निराला  बॉबी देओल ने कहा  हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश
Advertisement

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा)

Advertisement

ओटीटी मंच अमेजन एमएक्स प्लेयर ने अभिनेता बॉबी देओल अभिनीत लोकप्रिय श्रृंखला “आश्रम” सीजन तीन के दूसरे भाग की घोषणा की है। प्रकाश झा निर्देशित यह धारावाहिक बाबा निराला (देओल) नामक एक स्वयंभू धर्मगुरु के इर्द-गिर्द घूमता है, जो धोखाधड़ी, ड्रग्स के अवैध साम्राज्य को चलाता है और अपने आश्रम की युवतियों को अपना शिकार बनाता है।

शो के तीसरे सीजन के दूसरे भाग का नाम "एक बदनाम आश्रम" रखा गया है। पहला भाग 2022 में रिलीज किया गया था। ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच द्वारा एक कार्यक्रम में “आश्रम” सीजन तीन के दूसरे भाग की घोषणा के दौरान देओल ने याद किया कि जब झा ने उन्हें भूमिका के बारे में बताया, तो वह दंग रह गए और उन्हें विश्वास नहीं हुआ।

Advertisement

देओल ने कहा, ‘‘यह सब प्रकाश जी की वजह से है, उन्होंने मुझमें (एक अभिनेता के तौर पर) कुछ देखा। जब वह कहानी सुना रहे थे, तो मुझे लगा कि वह मुझे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका देंगे, जिसे दर्शन ने निभाया है। उन्होंने अच्छा काम किया है। जब उन्होंने मुझे बताया कि वह चाहते हैं कि मैं बाबा की भूमिका निभाऊं।''

मैं हमेशा कुछ अलग करने और खुद को चुनौती देने की कोशिश करता रहा हूं और प्रकाश जी ने मुझे यह मौका दिया। जिस तरह से प्रकाश जी ने इसे लिखा है और जिस तरह से हर कलाकार ने इसमें अभिनय किया है, उसने इस शो को इतना बड़ा बना दिया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement