For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ashram 3 Part 2 : बाबा निराला बोले- मुझे पता था कि नहीं मिलेगी नायक की भूमिका, अलग-अलग रोल निभाने की कोशिश

10:39 PM Feb 19, 2025 IST
ashram 3 part 2   बाबा निराला बोले  मुझे पता था कि नहीं मिलेगी नायक की भूमिका  अलग अलग रोल निभाने की कोशिश
Advertisement

मुंबई, 19 फरवरी (भाषा)

Advertisement

अभिनेता बॉबी देओल ने बुधवार को कहा कि वेब सीरीज ‘आश्रम' में बाबा निराला की भूमिका निभाने का मौका उन्हें ऐसे समय में मिला जब उन्हें लगा था कि अब उन्हें नायक जैसी भूमिकाएं नहीं मिलेंगी। वेब सीरीज ‘आश्रम' में देओल ने नायक के खिलाफ बाबा निराला की भूमिका निभाई है और लोगों ने उनके इस किरदार को खूब पसंद भी किया है।

सनी देओल अलग-अलग तरह के किरदार निभाने की चाहत रखते हैं इसलिए उन्होंने यह भूमिका निभाई, जिससे उनके करियर में बदलाव आया। वेब सीरीज ‘आश्रम' का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। इसकी कहानी स्वंयभू भगवान बाबा निराला (देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में यह दर्शाया गया है कि निराला के आश्रम से मादक पदार्थ की तस्करी, धोखाधड़ी जैसे काम होते थे। साथ ही इसमें निराला अपने आश्रम की युवतियों को अपना शिकार बनाता है।

Advertisement

वेब सीरीज ‘आश्रम' पहला सीजन 2020 में जारी हुआ था। देओल ने कहा, ‘‘हम, अभिनेता के तौर पर ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं जो हम असल जिंदगी में नहीं हैं। एक अभिनेता के तौर पर आपको कोई और व्यक्ति बने बिना भी कोई और बनने का मौका मिलता है... मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने की कोशिश कर रहा था।'' मुझे पता था कि अब मुझे नायक की भूमिका नहीं मिलेगी। इसीलिए जब मैंने इस फिल्म में काम करने के लिए हां किया तो मैंने किसी को (परिवार में) नहीं बताया।

मैं शो आने और फिर उनकी प्रतिक्रिया देखने का इंतजार कर रहा था।''अभिनेता ने ‘आश्रम' के तीसरे सीजन का ट्रेलर जारी होने के मौके पर यह बात कही। ‘आश्रम' के तीसरे सीजन का नाम ‘एक बदनाम आश्रम' है। ‘आश्रम'-3 27 फरवरी को ओटीटी मंच अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement