अशोक खेमका ने किया अनाज मंडियों का दौरा
गुरुग्राम, 1 अक्तूबर (हप्र)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अशोक खेमका मंगलवार को खरीफ फसल खरीद का निरीक्षण करने जिले की अनाज मंडियों में पहुंचे। उन्होंने नूंह, तावडू, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना की अनाज में बाजरा व धान की आवक तथा खरीदारी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डॉ. अशोक खेमका ने यह दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों और आढ़तियों की मांगों व समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही समाधान किया। खरीफ सीजन के तहत मंडियों में बाजरा और धान की आवक जोरों पर है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बाजरा और धान की आवक तथा खरीद और उठान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर उनकी फसल का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मंडी में सफाई व्यवस्था तथा पेयजल आदि व्यवस्थाओं की भी जांच की। इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डॉ. चिनार चहल, एसडीएम पुन्हाना संजय कुमार व मार्केट कमेटी के सचिव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।