मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अशोक गर्ग बने दक्षिण बिजली निगम के एमडी

07:59 AM Jun 24, 2025 IST

गुरुग्राम (हप्र):

Advertisement

हरियाणा के अशोक कुमार गर्ग आईएएस को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। उनके आदेश मुख्य सचिव हरियाणा द्वारा जारी कर दिए गए हैं। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी ने विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। वर्ष 2003 से हरियाणा सरकार को निरंतर अपनी सेवाएं देते हुए विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में हिसार डिविजन के डिवीजनल कमिश्नर और हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं इसके साथ ही इन्हें इस पद पर आसीन हुए हैं। इसके साथ ही इन्हें अतिरिक्त रूप से आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार दिया गया है। इससे पूर्व ए. श्रीनिवास हरियाणा ऊर्जा विभाग के सचिव एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल रहे थे, वे अब हरियाणा प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बन गए हैं। 2004 बैच के आईएएस अधिकारी ए श्रीनिवास के पास मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ निर्वाचन विभाग के आयुक्त एवं सचिव का कार्यभार भी होगा। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा सरकार के प्रस्ताव पर ए श्रीनिवास को हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी।

Advertisement
Advertisement