प्रतियोगिता में आशीष को प्रथम, शकुंतला को द्वितीय स्थान
रोहतक, 2 अगस्त (हप्र)
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग, रोहतक द्वारा जागरूकता हेतु विभिन्न विषयों पर खुली प्रतियोगिता सिरतार संस्थान में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में रेडियो जिंगल, गायन व कविता आदि विषय शामिल किए गए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी ने बताया कि लिंगानुपात में सुधार करने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इसी कड़ी में आज विभिन्न विषयों को लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आशीष प्रथम स्थान पर रहे, जबकि द्वितीय स्थान पर शकुंतला ने प्राप्त किया। तीसरा स्थान राधारानी को मिला।
उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर आने वाले आशीष को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाली शकुंतला को 3100 रुपए तथा तीसरे स्थान पर रही राधारानी को 2100 रुपए की पुरस्कार राशि विभाग द्वारा दी जाएगी।
कार्यक्रम में पीपीओ कर्मिंदर कौर, खंड शिक्षा अधिकारी महम सरिता, सीडीपीओ डिंपल, दमयंती मंजू व कमलेश आदि मौजूद थीं।