मांगों को लेकर आशाओं का सीएचसी पर धरना, प्रदर्शन
अम्बाला शहर, 12 जून (हप्र)
आज आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों व समस्याओं का मांग पत्र सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग के नाम दिया। आज अम्बाला जिले में आशा वर्कर की ओर से सभी कम्युनिटी हैल्थ सेंटर (सीएचसी) पर प्रदर्शन किया गया। सीएचसी चौड़मस्तपुर में जिला सचिव सर्वजीत कौर और कोषाध्यक्ष बलजिंदर कौर, सीएचसी बराड़ा में जिला प्रधान कविता और सर्व कर्मचारी संघ के नैब सिंह, शहजादपुर में सीटू के सतीश सेठी और आशा फैसलीटेटर सुषमा तथा सीएचसी मुलाना में सीटू से रमेश और आशा वर्कर ममता ने आशा वर्कर को सम्बोधित किया। इन नेताओं ने मांग की कि आशा वर्कर को कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, 26000 न्यूनतम वेतन दिया जाए, ईएसआई सुविधा और पीएफ की सुविधा का लाभ दिया जाए, सामाजिक सुरक्षा की सुविधा का भी लाभ दिया जाए, महंगाई भत्ता की सुविधा से भी जोड़ा जाए व सैलरी समय पर मिले। यूनियन व कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रदेश भर में आशा वर्कर्स मांगों और समस्याओं को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं परंतु हरियाणा सरकार आंदोलन को अनदेखा कर रही है।
प्रवर चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पंचकूला (हप्र) : रायपुररानी में आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शन कर प्रवर चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। आशा वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने मिशन निदेशक एनएचएम के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर जिला प्रधान सुमन, ब्लॉक प्रधान सुनीता, मीनू, प्रवीण, सीमा, जय कौर, नीलम, रक्षा, गीता, संगीता, मंजीत, पुष्पा, मोनिका, पवन, निर्मला सहित अन्य आशा वर्कर मौजूद रहीं।