For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बरसात में भी धरने पर डटी रहीं आशा वर्कर

08:04 AM Oct 17, 2023 IST
बरसात में भी धरने पर डटी रहीं आशा वर्कर
कैथल में बारिश के बीच प्रदर्शन करती आशा वर्कर्स। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

Advertisement

मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में आशा वर्कर्स ने जिला प्रधान सुषमा जडोला के नेतृत्व में ज्ञापन दिया व अपनी मांगों के समाधान बारे बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि आपके साथ ठीक ही होगा, हमने आज आपकी यूनियन को बातचीत के लिए पंचकूला बुलाया हुआ है। इससे पहले आज यूनियन की बड़ी संख्यां में आशा वर्कर्ज 70 दिनों से अपने आंदोलन के चलते रोष स्वरूप हनुमान वाटिका मे इकट्ठी हुईं। वहां से प्रकाशो कौल, ममता ढांड, रीना खेड़ी, आशा मानस, पूनम कुलतारण के नेतृत्व में प्रदर्शन करती हुई जिला सचिवालय के मुख्य द्वार पर पहुंची। आशा वर्करो ने भारी पुलिस बंदोबस्त के चलते वहीं पर आधा घंटा अपनी नारेबाजी जारी रखी। यूनियन की नेता कविता राणा, मेनका ने कहा कि पूर्ण समाधान होने तक संघर्ष जारी रहेगा। धरने पर कल सीवन व अर्बन की वर्कर आएंगी तथा 18 अक्तूबर को मंत्री कमलेश ढांडा के कार्यालय पर चौबीस घंटों का रात दिन का पड़ाव डाला जायेगा। आज के कार्यक्रम व प्रदर्शन मे सुमन सीवन, राम देवी, सुमन चौहान, कमलेश, संतोष बालू, सुमन सारण, सरोज काकौत, रानी सेगा, रीटा हाबड़ी, रानी हाबड़ी, सुदेश पाई, अनीता, उषा क्योड़क, मीणा संगतपुरा, उषा पाड़ला, निर्मला, शीला, मंजू कुतबपुर समेत सैकड़ों की तादाद में आशा वर्कर्स शामिल रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement