मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टौणी देवी अस्पताल के बाहर आशा वर्करों ने लगाये नारे

12:45 PM Aug 03, 2022 IST

हमीरपुर, 2 अगस्त (निस)

Advertisement

टौणी देवी अस्पताल के बाहर मंगलवार को अधिकारियों के विरोध में नारे लगे। गत दो महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण आशा वर्कर ने बीएमओ कार्यालय के बाहर अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और मांग की कि उन्हें अति शीघ्र उन्हें मानदेय जारी किया जाए। वहीं सूचना मिलते ही तहसीलदार बमसन डॉक्टर आशीष शर्मा मौके पर पहुंचे और आंदोलन कर रही आशा वर्कर्स को समझाया। इस ब्लॉक में 100 से ज्यादा आशा वर्कर हैं जिन्हें जून और जुलाई महीने का मानदेय अभी तक जारी नहीं हो पाया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने एमओएच डॉ. संजय जगोता और असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस की कमेटी गठित कर टौणी देवी भेज दिया है ताकि इस पूरे मामले में किसकी लापरवाही रही है उसको रिपोर्ट में दाखिल किया जाए और आशा वर्कर को शीघ्र मेहनताना जारी किया जा सके। कमलेश कुमारी और चंद्रेश कुमारी के नेतृत्व में आशा वर्कर ने अस्पताल के बाहर नारेबाजी की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘वर्करोंअस्पताललगाये