मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आशा वर्करों ने किया प्रदर्शन

08:48 AM Jul 11, 2023 IST
भिवानी में सोमवार को प्रदर्शन करती आशा वर्कर। -हप्र

भिवानी, 10 जुलाई (हप्र)
आशा वर्कर यूनियन हरियाणा के आह्वान पर भिवानी जिलेभर की आशा वर्कर्स ने सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला को-ऑर्डिनेटर प्रदीप को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान हुकम कौर एवं संचालन जिला सचिव सुशीला सरोहा ने किया। आशा वर्कर्स एवं सीटू नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर शीध्र स्वास्थ्य मंत्री से हुई बातचीत में मानी गई मांगों को लागू नहीं किया तो 8 अगस्त से प्रदेश भर की आशा वर्कर तीन दिवसीय हड़ताल पर चली जाएंगी।
प्रदर्शन से पहले हजारों आशा वर्कर सामान्य हस्पताल में एकत्रित हुईं और सभा का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास कारपोरेट घरानों के लाखों करोड़ कर्जों माफ करने, टैक्सों में लाखों करोड़ की रियासत देने और कार्पोरेट टैक्स 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर लाखों करोड़ की राहत देने के की प्रयाप्त धन है। लेकिन आशा वर्कर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और 26 हजार न्यूनतम वेतमान देने के लिए धन की कमी है। सभा के बाद मूसलाधार बारिश से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को सीटू की जिला सचिव का. अनिल कुमार, आशा वर्कर यूनियन की प्रधान हुकमकौर, आशा वर्कर यूनियन नेता सुमन बहल, रितु, मीना, कृष्णा, दर्शना, रेनू, कृष्णा, सरोज, शकुंतला, किरण, संतोष, सुनीता, मनोज, उमेश, रचना, अंजु, बबीता, शशीकला, रूकमणी, कविता, कमलेश, मंजू ने संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘वर्करोंप्रदर्शन,