सरकार से समझौते के बाद आशा वर्करों ने नाच-गाकर मनायी खुशी
जुलाना (जींद), 20 अक्तूबर (हप्र)
सरकार से समझौता होने के बाद आंदोलनरत आशा वर्करों ने जींद में लघु सचिवालय के बाहर बेमियादी हड़ताल को औपचारिक रूप से खत्म करने का ऐलान किया और अपने आंदोलन की जीत को आम जनता की जीत बताया।
आशा वर्करों ने अपनी जीत का जश्न ढोल बजाकर व लड्डू बांटकर मनाया। इस दौरान धरना स्थल पर ही बहुत सी आशा वर्करों ने नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। आशा वर्कर यूनियन की राज्य महासचिव सुनीता ने आशा वर्करों ओर फेसिलिटेट्रों को संम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई नेशनल हेल्थ मिशन को स्थायी करते हुए उन्हें पक्का कर्मचारी होने तक की है। अब वे समाज सेविका की बजाए अब कर्मचारी के दर्जे की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ चुकी हैं। रिटायरमेंट बेनिफिट की एक अच्छी शुरुवात हुईं है, जबकि वे पहले घर खाली घर जाती थी।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अब देश की आशा वर्कर 30 अक्तूबर को केंद्र सरकार के सामने विशाल प्रदर्शन कर आंदोलन का आगाज करेंगी इसमें हरियाणा से हजारो आशा वर्कर भाग लेगी। सीटू के जिला प्रधान सतबीर सिंह, जिला उपप्रधान रमेश चन्द्र ने कहा कि मजबूत आंदोलन की हमेशा जीत होती है। इस मौके पर सीटू के जिला सचिव कपुर सिंह,संदीप जाजवान, सुबास पांचाल, राधे श्याम,आजाद पांचाल, राजकुमार, ईश्वर ठाकुर, गुड्डी,नेहा, सुमन, मुकेश, पुष्पा, उषा, मीना आदि भी शामिल रही।