For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आशा वर्करों को किया जा रहा है गुमराह : सुषमा जडौला

10:48 AM Sep 10, 2024 IST
आशा वर्करों को किया जा रहा है गुमराह   सुषमा जडौला
Advertisement

कैथल, 9 सितंबर (हप्र)
आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सुषमा जडौला ने कहा कि देशभर में एनएचएम पॉलिसी के तहत कार्य करने वाली आशा वर्कर्स के अलग-अलग राज्यों में पेपर लिए जा रहे हैं। आशा वर्कर्स के कार्य को स्किल कार्य बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ ट्रेनिंग दी गई है और उसी समय आशा वर्करों के पेपर लिए गए थे। तमाम आशा वर्कर्स ने पेपर पास किए हैं। एक बयान में जिला प्रधान सुषमा जडौला ने कहा कि हरियाणा में आशा वर्कर्स का जो पेपर लिया जा रहा है, उस पेपर में आशा वर्कर के कार्यों से हटकर सवाल दिए गए हैं। पेपर लेने का कारण स्पष्ट नहीं किया है और आशा वर्करों को पेपर देने के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। सुषमा जडौला ने कहा कि सरकार कि इस कार्रवाई का आशा वर्कर्स यूनियन विरोध करती है और मांग करती है कि भारत सरकार द्वारा लिए जा रहे पेपर का मकसद स्पष्ट किया जाए और आशा वर्कर के कार्यों से संबंधित सवाल ही पेपर में किए जाएं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement