For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

TB Eradication Campaign : कल तक थे टीबी के मरीज, आज बीमारी मिटाने में जुटे

02:58 AM Jan 06, 2025 IST
tb eradication campaign   कल तक थे टीबी के मरीज  आज बीमारी मिटाने में जुटे
सिविल अस्पताल स्थित जिला टीबी अस्पताल, जो टीबी उन्मूलन में लगा है। -हप्र
Advertisement

जींद, 5 जनवरी (हप्र) : जींद जिले में 502 ऐसे टीबी चैंपियन हैं, जो कल तक खुद टीबी के मरीज (TB Eradication Campaign) थे, और अब टीबी से पार पाकर वह दूसरों को टीबी से मुक्त करने में मदद कर रहे हैं। ऐसे टीबी चैंपियनों को स्वास्थ्य विभाग टीबी मरीजों को दवा खिलाने की एवज में प्रति मरीज 250 रुपए की सहायता राशि दे रहा है।

Advertisement

चल रहा 100 दिन को विशेष अभियान

स्वास्थ्य विभाग ने टीबी उन्मूलन के लिए 100 दिन का विशेष कार्यक्रम इन दिनों चलाया हुआ है। 100 दिनों के इस विशेष कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर घर-घर जाकर खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों का सर्वे कर रही हैं, जिन्हें टीबी होने की आशंका है।

ऐसे लोगों का पता लगाकर स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम उनके एक्स-रे कर रही हैं। ऐसे लोगों के बलगम के सैंपल लेकर उनकी जांच की जा रही है, ताकि टीबी मरीजों का पता लगाकर उन्हें उपचार देकर टीबी को जड़ से समाप्त किया जा सके। इस समय जींद जिले में टीबी के 2100 मरीज उपचाराधीन हैं।

Advertisement

TB Eradication Campaign-आज दूसरों को टीबी से बचाने में लगे

जींद जिले में ऐसे 502 टीबी चैंपियन हैं, जो कुछ समय पहले तक खुद टीबी के मरीज थे, और जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग से उपचार लेकर टीबी को मात दी। अब यह टीबी चैंपियन टीबी के मरीजों को दवा देकर उन्हें टीबी से मुक्ति दिलवाने में लगे हैं। जींद में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के प्रभारी डिप्टी सिविल सर्जन डॉ पालेराम कटारिया का कहना है कि जो टीबी चैंपियन टीबी मरीजों को उनके घर जाकर दवा दे रहे हैं, उन्हें प्रति मरीज 250 रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। टीबी उन्मूलन में यह 502 टीबी चैंपियन अहम रोल निभा रहे हैं।

टीबी मरीज के संपर्क वालों को 3 महीने तक हर सप्ताह खानी होगी दवा

डिप्टी सिविल सर्जन और जिला टीबी अधिकारी डॉ पालेराम कटारिया के अनुसार किसी टीबी मरीज के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को 3 महीने तक हर सप्ताह एक-एक खुराक देनी होगी। यह खुराक आशा वर्कर या दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारी देंगे। टीबी के उपचाराधी मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने के लिए जिले में तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट लगाई गई हैं।

TB Eradication Campaign : 1800 से अधिक एक्सरे हुए

100 दिन के विशेष कार्यक्रम के तहत यह टीम अब तक 1800 से ज्यादा लोगों के एक्सरे कर चुकी हैं। 947 लोगों के बलगम के सैंपल लेकर उनकी जांच की जा चुकी है। अब तक टीबी के 9 नए मरीजों का पता लगाकर उनका उपचार शुरू किया जा चुका है।

TB Free Campaign-सोनीपत में सौ दिन टीबी की जांच करेगी मेडिकल वैन

हरियाणा से टीबी खत्म करने का एक साल का लक्ष्य : आरती सिंह राव

Advertisement
Tags :
Advertisement